बनाए एथिकल हैकिंग में अपना करियर |




साइबर सिक्यूरिटी एक बहुत ही बडा फिल्ड है | और आज के समय में हर जगह इसकी मांग है | जैसा की आप देख रहे है की इंडियन Govt. अब हर काम को Online बनाना चाहती है | ऐसे में हैकिंग से बचने के लिए बहुत ही Strong सिक्यूरिटी की जरूरत होती है | आज हर कोई मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप प्रयोग करते है | Mostly लोग तो अपनी पर्सनल इनफार्मेशन भी इन्ही में सेव रखते है | लकिन ये ज्यादा सिक्योर नही होते | इनको आसानी से कोई भी हैक कर सकता है | एथिकल हैकर वो लोग होते है जो किसी की Permission लेकर उसके लूपहोल्स को ठीक करते है | या हैकिंग से बचाते है |



लगभग हर बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क यूज़ करती है | और उनको हर समय हैकिंग का डर रहता है | अपने नेटवर्क की सिक्यूरिटी के लिए वो लाखो रूपए खर्च करती है | हर कंपनी में नेटवर्क सिक्यूरिटी के लिए अलग डिपार्टमेंट होता है | और इस डिपार्टमेंट में जॉब करने पर सैलेरी भी अच्छी मिलती है |

इसलिए इस फील्ड वे सभी युवा अपना करियर बना सकते है | जिनकी रूचि मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर, Gadgets और नई टेक्नोलॉजी में है | जो लोग आईटी कोर्स कर रहे है उनके लिए भी ये फील्ड बहुत अच्छा है |

इस फील्ड में आप Govt. जॉब भी ले सकते है | और साथ में आपके पास प्राइवेट फील्ड में काम करने का भी अवसर है | 


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading